December 3, 2024
वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन, डब्ल्यू. एफ.टी. यू. का स्थापना दिवस सीटू जिला कमेटी द्वारा धूमधाम से मनाया गया

कानपुर नगर। वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन, W.F. T.U , का स्थापना दिवस सीटू जिला कमेटी द्वारा अपने कार्यालय मे धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर कालपी रोड स्थित कॉमरेड रामआसरे भवन में आयोजित विचार गोष्ठी में शहीद वेदी पर अध्यक्ष कामरेड मोहम्मद वसी ने माल्यार्पण तथा उपस्थित सभी साथियो ने पुष्प अर्पित किए। सीटू जिला मंत्री कामरेड राजीव खरे ने गोष्ठी का संचालन करते हुए W.F TU का संक्षिप्त इतिहास रखते हुए बताया कि 3. अक्टूबर 1945 को इस का गठन साम्राज्यवाद तथा पूंजीवाद के हमलो से मजदूर वर्ग के व्यापक हितो की रक्षा हेतु किया गया था।

आज एक सौ छब्बीस से अधिक देशो मे करोडो की सदस्य संख्या है हमारे सीटू के नेता इस संगठन के पदाधिकारी भी है। गोष्ठी मे उपस्थित एटक के महा मंत्री असित कुमार सिंह ने अपने संबोधन मे बताया कि हमारा संगठन एटक भी W.F TU मे शामिल है , 1917, मे सोवियत यूनियन, 1949 मे चीन, फ्रांस आदि देशो मे क्रांति के माध्यम से मजदूरो किसानो का राज स्थापित हुआ हमारा देश 1947 मे आज़ाद हो गया था, 1990 मे सोवियत यूनियन के विघटन के बाद भी रशियन देशों के मजदूरो और किसानो की हालत हम से बहुत बेहतर है।

सीटू प्रदेश मंत्री कामरेड शेषनाथ तिवारी ने अपने संबोधन मे जोर देकर कहा कि हमारे देश मे आजादी के बाद सभी सरकारो का वर्ग चरित्र पूंजीवादी रहा है, किन्तु 2014 से हमारे देश मे जिस प्रकार से सांप्रदायिक, कार्पोरेट, गोदी मीडिया, इत्यादि का गठजोड़ सत्ता में काबिज हो कर दो लोग देश बेच रहे है और दो ही लोग खरीद रहे है अपनी वर्गीय एकता और संघर्ष से ही इस को रोका जा सकता है ] गोष्ठी की अध्यक्षता मोहम्मद वसी ने की।
विचार गोष्ठी मे प्रमुख रूप से कामरेड मोहम्मद वसी, कामरेड राजीव खरे, असित कुमार सिंह , राम सिंह, शेषनाथ तिवारी , रामप्रकाश राय,ओम प्रकाश,, कामरेड अतर सिंह, उमाकांत, प्रताप साहनी, विनोद पांडे , राणा जय वीर सिंह, अनूप कटियार, गौरव दीक्षित, अर्पित मिश्रा, रोजा हसन , अंकित सिंह, सनी शर्मा आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!