December 23, 2024
कोठीभार पुलिस देखती रह गयी और मुस्तकीम हत्याकांड का आरोपी कोर्ट में कर दिया सरेंडर

ऑफिस खोलते है एवं अलग-अलग क्षेत्रों में अपने एजेन्ट बनाते हैं। उसके बाद एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सबको जोड़ लेते हैं।

कुशीनगर। साइबर अपराध की हो रही घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज शनिवार को थाना कोतवाली पडरौना व साईबर की संयुक्त टीम ने जनपद के भिन्न भिन्न स्थानों से छरू अन्तर्राज्यीय साईबर ठग क्रमश अमजद करीम पुत्र स्व0 मो0 रज्जा खान निवासी बघौचघाट टोला बजरहा थाना बघौचघाट देवरिया, असरफ पुत्र स्व0 खलील निवासी हरपुर बेलही थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर,राजेश कुमार शाह पुत्र स्व0 दीनानाथ शाह सा0 शीतल चौराहा पोस्ट राजापुर थाना कटया जिला गोपालगंज बिहार, सोनू आलम उर्फ शहबाज आलम पुत्र जैनूल सा0 धौरहरा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, आशिक अंसारी पुत्र मुंशी अंसारी सा0 सोहन थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, तथा कलामुद्दीन अंसारी पुत्र अकबर अंसारी सा0 नगर पंचायत आफिस के पास फाजिलनगर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपराध से अर्जित पीडितों के तीन लाख 50 हजार रुपये नगद,02 अदद चार पहिया वाहन (महिन्द्रा बोलरों व हुण्डई वेन्यू कार) , 9 अदद मोबाईल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनियों के, 41 अदद मोहर, 27 अदद पासपोर्ट ओरिजनल एवं 55 अदद फोटो कापी, 03 अदद कम्प्यूटर, 03 अदद प्रिन्टर, एक अदद स्कैनर, 14 अदद रसीद बुक, 8 अदद रजिस्टर, बीजा 34 अदद प्रिन्टेड, 62 अदद मेडिकल फिटनेस कागज, 52 अदद भिन्न भिन्न कम्पनियों का आफर लेटर, 100 अदद भिन्न भिन्न कम्पनियों का अनुभव प्रमाण पत्र, 13 अदद फोटो पेपर(सादर प्रिन्ट हेतु), 8 अदद एअर टिकट, 62 अदद रिजूम बायोडाटा, 26 अदद नौकरी हेतु आवेदन पत्र (भरा हुआ), 8 अदद एप्वाईन्टमेन्ट लेटर, 02 अदद सादा गल्फ टेक्निकल इंस्टिट्यूट का सर्टिफिकेट बरामद किय ।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना कोतवाली पडरौना पर 522/202419,420,467,468,471,120बी, 504,506 भादवि व 66सी ,66डी आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर 6 आरोपियों को जेल भेज दिया !
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि सबसे पहले हम लोग एक ऑफिस खोलते है एवं अलग-अलग क्षेत्रों में अपने एजेन्ट बनाते हैं। उसके बाद एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सबको जोड़ लेते हैं। फिर विदेश में नौकरी हेतु अलग-अलग पदों के विज्ञापन ग्रुप में भेजते हैं। उस विज्ञापन के सापेक्ष एजेन्ट द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों से लोगों को विदेश में नामी गिरामी कम्पनियों में नौकरी दिलाने का विश्वास दिलाकर फार्म भरवाते हैं तथा अपने ऑफिस पर इण्टरव्यू के लिए बुलाते है एंव एजेन्ट के माध्यम से प्रति व्यक्ति 60 हजार रूपया जमा करवाते हैं। सभी व्यक्तियों को वीजा दिलाने हेतु सिक्योरिटी के तौर पर उनका पासपोर्ट जमा करवा लेते है। पुनः कुछ दिन बाद उन व्यक्तियों को अलग-अलग कम्पनियों में अलग-अलग पदों का ऑफर लेटर पर मुहर व हस्ताक्षर स्वंय के द्वारा बनाकर एजेन्ट के माध्यम से दिला देते है। इस ऑफर लेटर में अच्छी सैलरी का जिक्र किया जाता है। जिससे वह व्यक्ति एयर टिकट, मेडिकल फिटनेट व अनुभव सर्टिफिकेट जल्दी बनाने हेतु एजेन्ट के माध्यम से और पैसा जमा कर देता है। जिस व्यक्ति का मेडिकल फिटनेस व अनुभव सर्टिफिकेट का पैसा जमा हो जाता है उसको अपने ऑफिस से अलग-अलग कम्पनियों का अनुभव सर्टिफिकेट पर मुहर व हस्ताक्षर स्ंवय बनाकर उपलब्ध करा देते है। जब उस व्यक्ति द्वारा विदेश भेजने हेतु दबाव बनाया जाता है तो ओमान में रह रहे अपने भाई इम्तियाज खान के माध्यम से ओमान का विजीट/टूरिस्टर वीजा (अवधि 30 दिवस) मगवा कर उस व्यक्ति को विदेश भेज देते हैं।
विदेश में पहुचने पर अपने भाई इम्तियाज के माध्यम से उस व्यक्ति को अनुभव सर्टिफिकेट के विपरीत मजदूरी में कुछ दिन काम दिला देते है। जब वीजा की अवधि पूरी हो जाती है तो उस व्यक्ति को यह बता दिया जाता है कि अब काम नहीं है। कुछ व्यक्ति मन के अनुरूप काम न मिलने, कुछ व्यक्ति को यह पता चलने कि वह टूरिस्ट वीजा पर आये है जिसकी अवधि केवल 30 दिन है तथा कुछ काम न मिलने या काम समाप्त हो जाने के कारण खुद ही अपने घर वापस आने हेतु तैयार हो जाते है तथा वापस आने का खर्च स्वंय वहन करते है और इस तरह हम लोगों द्वारा पूर्व लिया गया पैसा वापस करने से बच जाते है।
इस गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में प्र0नि0 राजप्रकाश सिंह थाना को0 पडरौना मय टीम, तुर्कपट्टी मय टीम, उ0नि0 शरद भारती सर्विलांश सेल सहित आठ पुलिस कर्मी शामिल रहे, इनको इस साहसी कार्य पर पुलिस उपमहा निरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र, गोरखपुर ने पचीस हजार रुपये व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने .25000/- रुपये का पुरुस्कार पुलिस टीम को दिया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!