January 24, 2025
विद्यालयों में शिक्षार्थियों ने बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया शिक्षक दिवस

In schools, students celebrated Teacher’s Day with great reverence

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा क्षेत्र व उसके आसपास के विद्यालयों में सृजन व निर्वाण की क्षमता रखने वाले शिक्षाविदों के गौरव प्रतीक दिन शिक्षक दिवस को बड़े ही श्रद्धा पूर्वक मनाने के साथ ही शिक्षार्थियों ने अपने गुरुओ के द्वारा बताये गये सदमार्ग पर चलने के लिये अपने आपको दृढ़ संकल्पित किया।

बताते चले कि स्थानीय नगर स्थित विद्यालय सेन्ट जोसेफ सीनीयर सेकेण्डरी स्कूल, आर०पी०आई०सी० स्कूल, मलवरी स्कूल, आदर्श किसान इण्टर कालेज बेलवा, प्रेमलाल सिंघानिया गर्ल्स इण्टर कालेज, एस.के.एस.डी स्कूल भुजौली, चोखराज तुलस्यान इण्टर कालेज, स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल, शिव नरायन इंटर कालेज सबया, माइल स्टोन एकेडमी सबया, रामकिशन मेमोरियल स्कूल, आदर्श शंकर शिशु मन्दिर, यूपी पब्लिक स्कूल, बेथल मिशन स्कूल व एम.जी.आई. इन्टर कालेज सहित तमाम अन्य विद्यालयों में विद्यार्थीयों ने अलग-अलग तरीको से अपने गुरुओं को सम्मानित कर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया।
समाज के इस मर्यादित दिवस पर सेन्ट जोसेफ स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती विंसी जोसेफ, अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र, आर०पी०आई०सी० स्कूल के प्रबंधक पंकज तिवारी तथा प्रधानाचार्य नीरज तिवारी व मलवरी की प्रबंधक श्रीमति शुभ्र जायसवाल ने बच्चों के उत्कृष्ठ मार्गदर्शन हेतु सर्वपल्ली डा. राधा कृष्णन के बताये हुए मार्ग पर चलने के लिये उन्हें प्रेरित किया।

चोखराज के प्रधानाचार्य गजानन मणि त्रिपाठी, स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एन०बी० पाल, प्रेमलाल सिंघानिया की प्रधानाचार्या शशिकला सिंह, आदर्श शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य राकेश शर्मा व रामकिशन मेमोरियल के प्रधानाचार्य विवेक चौरसिया ने कहा कि शिष्य और गुरु का वही रिश्ता होता है जो कुम्हार और उसके कच्चे सनी हुई मिट्टी का होता है। शिष्य उस मिट्टी के समान होता है जिसकों कुम्हार रूपी शिक्षक जो बनाना चाहे बना सकता है।
इस अवसर सेंट जोसेफ स्कूल सिसवा,आर०पी०आई० सी०स्कूल सिसवा, मलवरी स्कूल सिसवा,सेंट जोसेफ स्कूल निचलौल व रामकिशन मेमोरियल स्कूल में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसकी सभी लोगों ने प्रशंशा की। सभी विद्यालयों में बच्चों द्वारा किए गए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सहित सम्मानित अध्यापकों की उपस्थिति थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!