गाजियाबाद। राज नगर एक्सटेंशन स्थित गोल्डन व्यू रिजॉर्ट्स में हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार हेतु समर्पित संस्था शंखनाद समिति के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक विराट कवि सम्मेलन आजादी के दीवाने का आयोजन किया गया।
इस कवि सम्मेलन में नरेंद्र कश्यप राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, अजीत पाल त्यागी विधायक मुरादनगर, संजीव शर्मा महानगर अध्यक्ष भाजपा मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि राज कौशिक,डॉ अल्पना सुहासिनी, राजीव सिंघल और अवनीत समर्थ रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता मासूम गाजियाबादी ने की । संचालन मधुकर मोनू त्यागी एवं गार्गी कौशिक ने किया।
आमंत्रित कवियों में रजनीश त्यागी राज,पंकज राणा,अमित बेनाम, सीमा सागर शर्मा ,विकास त्यागी,संजीव शर्मा ,उपेंद्र फतेहपुरी,वैभव शर्मा, प्रेम शर्मा प्रेम,ममता लड़ीवाल,सोनम यादव ,सहित अनेक नामचीन कवियों ने अपने काव्य पाठ से देशभक्ति की अलख जगाई । बाबा विद्यानंद ने भी उपस्थित जन समूह को अपना आशीर्वाद दिया। धन्यवाद ज्ञापन समिति के मीडिया प्रभारी गिरीश सारस्वत ने किया।
इस अवसर पर शंखनाद समिति के संरक्षक रविन्द्र कांत त्यागी, राधेश्याम शर्मा, गणेश शर्मा, समिति सदस्य,संजय त्यागी,आशीष त्यागी,नरोत्तम त्यागी,अजय त्यागी,नीटू त्यागी सहित एन एस बिष्ट, सतीश सिंह, आर पी शर्मा, पंकज भारद्वाज, प्रवीण त्यागी,करुणेश श्रीवास्तव एवं देव प्रकाश शर्मा आदि सहित दो सौ से भी अधिक गणमान्य महानुभावों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।