सुकरौली-कुशीनगर। सुकरौली कस्बे में वैष्णवी आई क्लिनिक के उद्दघाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि गोरखपुर शहर से दूर ग्रामीण इलाके में लोग आज भी पैसे के अभाव में अच्छे अस्पतालों में इलाज़ कराने में असमर्थ होते हैं लेकिन अच्छे अस्प्ताल के वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में अब कम पैसे में सुकरौली के आस पास के लोगों को बेहतर इलाज मुहैया हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि संगठन के बैनर तले भी समय समय पर इस तरह के नेत्र शिविर का आयोजन कर हर जरूरतमंद तक बेहतर इलाज पहुंचाने का काम किया जाएगा।