गोरखपुर। शब-ए-बारात के मौके पर तुर्कमानपुर वार्ड में नार्मल स्थित कब्रिस्तान की साफ सफाई की व्यवस्था कब्रिस्तान कमेटी द्वारा बड़े पैमाने पर कराया जा रहा है, साफ सफाई के अलावा कृत्रिम लाइटों से सजावटें भी की जा रही हैं। शब- ए- बरात के मौके पर पूरी रात जागकर इबादत करने के साथ ही साथ लोग अपने पुरखों की मजारों पर पहुंचकर मगफिरत की दुआ मांगते हैं।
इस मौके पर वार्ड नंबर 32 शहीद अशफाक उल्लाह नगर तुर्कमानपुर से पार्षद पद के उम्मीदवार मोहम्मद आकिब अंसारी ने साफ-सफाई का जायजा लेते हुए व कब्रिस्तान कमेटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि शबे बरात के दिन अपने रब को राजी करने के लिए पूरी रात जागकर लोग इबादत करते हैं। उन्होंने शब- ए- बरात के अवसर पर अपने वार्ड के तमाम मस्जिदों, दरगाह और कब्रिस्तानों के आस – पास की साफ-सफाई, पेयजल व चूना छिड़काव की मांग नगर निगम से की है।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी हाजी जलालुद्दीन कादरी ने समस्त देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से अपने रब को राजी करने के लिए व अपने पुरखों की मजारों पर जाकर मगफिरत की दुआ के साथ साथ पूरे मुल्क में अमन, शांति व हिफाजत की दुआ फरमाएं। इस अवसर पर मुख्य रूप से ई. मिन्नत गोरखपुरी, मकसूद अली, नसीम अशरफ, शफीक अहमद, अयान अहमद निजामी आदि लोग मौजूद रहें।