December 28, 2024
मंडप में दुल्हन करती रही इंतजार, दूल्हा प्रेमिका के साथ हो गया फरार

नरैनी-बांदा। ग्राम पनगरा निवासी धनीराम रैदास अपने पुत्र की बारात लेकर क्षेत्र के ग्राम बछेई गया था। बारात में दूल्हा राजू रैदास शराब के नशे में धुत था। द्वारचार की रस्म के दौरान जब वधू पक्ष के दरवाजे पर पहुंची तो दूल्हे को शराब के नशे में धुत देखकर दुल्हन सोनिया भड़क गई। उसने परिजनों से दूल्हे के गले में जयमाला डालने से साफ इन्कार कर दिया।

मामले की जानकारी जब घर में मौजूद बुजुर्गों को हुई तो वे भी आक्रोशित हो गये और सभी ने वरन के पिता धनीराम से बारात वापस ले जाने को कहा। देर रात तक वर और वधू पक्ष के बीच वार्तालाप का दोर चलता रहा। इस बीच दुल्हन को भी समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह शराबी लड़के से शादी न करने की जिद पर अड़ी रही। इस बीच वधू पक्ष ने मामले की सूचना डायल 112 को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी। दोनों पक्षों से अतर्रा थाना पहुंचने की बात कहकर पुलिस वापस हो गयी। इसके बाद बारात को बिना दुल्हन के ही बैरंग वापस जाना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!