November 22, 2024
शहीद दिवस के रूप में मनाई राजीव गांधी की पुण्यतिथि

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर में भारत रत्न व देश के आधुनिक निमार्ण कर्ता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी जी का 32वां पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप मे मनाया गया।
राजीव गाँधी के देश के प्रति जो योगदान था 19वीं सदी मे ही 21वीं सदी का नारा देने वाले और देश मे विज्ञान व कम्पूटर के क्षेत्र मे पहचान देने वाले तथा पंचायतीराज संविधान मे 74वां संशोधन कर कानून बनाकर ग्रामपंचायत को सुदृण बनाने मे महत्त्वपूर्ण योगदान दिया और देश को विश्व के मानचित्र मे एक अलग पहचान दिलाया और उनके राजनीत का लोहा विश्व को मानना पड़ा।

ऐसे विकास पुरुष की सहादत दिवस पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर शत शत नमन् करते हुए उनके त्याग व बलिदान को याद करते हुए गरीबों को नेत्र शिविर के माध्यम से निः शुल्क जांच करवाया गया तथा राजीव जी देश के प्रति कल्याणी कारी योगदान व देश हित मे उनके सहादत पर प्रकाश डाला गया।

इस दौरान ज़िला उपाध्यक्ष विनोद तिवारी, ज़िला कॉंग्रेस कमेटी शक्षम तिवारी, राष्ट्रीय यूथ मीडिया सेल के कोवाडीनेटर पवन खेड़ा ग्रुप अभयमणि त्रिपाठी, विधि प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष एडवोकेट अमित सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ज़िलाध्यक्ष अशफाक अंसारी, प्रभुनाथ मद्धेशिया, आनन्द कन्नौजिया, यूसुफ अंसारी, अशोक कुमार, संदीप राव, सरवर अली, रामबहाल, रामविधि कन्नौजिया आदि दर्जनों कॉंग्रेस के लोग उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!