December 23, 2024
गैंगरेप के बाद युवती को बेचना चाहते थे हैवान, खरीदार भी आए, लेकिन युवती की हालत नाजुक देख पीछे हट गए

The soldier kept raping on the pretext of marriage, ran away as soon as the FIR was registered

ग्वालियर। युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला सिपाही पवन शर्मा फरार हो गया है। जैसे ही आरोपित सिपाही पर मुरार थाने में एफआइआर हुई तो यहां से बालाघाट के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सूचना पहुंचाई गई। इसके बाद सिपाही वहां से फरार हो गया। मुरार थाना प्रभारी ने बताया कि पवन की अंतिम लोकेशन हाइवे पर मिली है, इसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद है।

दरअसल, मुरार थाना पुलिस ने बीती रात बालाघाट में पदस्थ सिपाही पवन शर्मा पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था। पवन ने प्रतियोगिी परीक्षा की तैयारी कर रही एक युवती से शादी का झांसा दिया। पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि उससे शादी करने का वादा कर सगाई की और दो साल तक उसके साथ दुष्कर्म रकता रहा। उसकी पोस्टिंग बालाघाट में थी। वह ग्वालियर आता और युवती के साथ दुष्कर्म करता। इसी बीच कुछ दिन पहले पवन का चयन उप्र पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर हो गया। इसके बाद तो उसका बात करने का ढंग भी बदल गया। वह फोन नहीं उठाता था, जब उससे मिलने पहुंची तो वो बोला-अब शादी नहीं कर पाएगा। इसके बाद स्वजन को पूरी घटना बताई। युवती ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन सिपाही नहीं माना। सिपाही के स्वजनों से भी युवती ने संपर्क किया, लेकिन उन लोगों ने उसे अपनाने से इन्कार कर दिया, सगाई भी तोड़ दी। अब सिपाही दूसरी युवती से शादी करने की तैयारी कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!