December 23, 2024
शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजित, दिवंगत अध्यापकों/अधियापिकाओं के परिजनों को मरणोपरांत शौर्य सम्मान से किया गया सम्मानित

बदांयू। युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता नेतृत्व में कस्बा उसहैत में शिक्षक दिवस समारोह कस्बा उसहैत के दिवंगत शिक्षक स्व0 कन्हीय लाल यादव, स्व0 रामवेद गुप्ता, स्व0 रामचद्र आर्य, स्व0 रामौतार राठौर, स्व0 सत्यदेव गुप्ता, स्व0 रामभजन शाक्य, स्व0 रामभरोसे लाल गुप्ता एवं समाजसेवीका स्व0 भूतपूर्व ‌चौयरमैन, स्व0 प्रेमादेवी गुप्ता की स्मृति में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक श्रीमती रामलली यादव ने किया।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि दातागंज के विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भईया के पुत्र अतेंद्र विक्रम सिंह, अंकित सिंह दातागंज ब्लाक प्रमुख एवं विशिष्ठ अतिथि आशा गुप्ता एड० मुन्नी देवी रामप्रकाश लोहिया, सतीश चंद्र गुप्ता, पूरन लाल गुप्ता, एड. इरशाद हुसैन, ठाकुर कुलदीप एडवोकेट राजेश कुमार सक्सेना एसबीआई मैनेजर शाखा उसहैत, समाजसेवीयों, सेवानिवृत अध्यापक रूमपाल शर्मा, हरिराम शाक्य, रामप्रकाश, ओमप्रकाश, विजय बहादुर, जाहिर अहमद, हेमराज यादव, श्रीमती चंद्रकांती देवी के द्वारा मां शारदे की मूर्ति एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया गया तदोउपरांत युवा मंच संगठन संगठन के द्वारा सभी दिवंगत अध्यापकों अधियापिकाओं के परिजनों को मरणोपरांत शौर्य सम्मान से सम्मानित किया गया।

उसके बाद सभी सेवानिवृत अध्यापकों अध्यापीकिओं एवं उसहैत में संचालित विद्यालय मदरसों में सरस्वती जन शिक्षा मंदिर, अशोक सम्राट पब्लिक स्कूल, श्रीमती चमेली देवी उच्चमाध्यमिक विद्यालय, अहमद हसन इंटर कालेज, जे० एस० एम० इंटर कालेज श्रीकालसेन बाबा पब्लिक स्कूल, एम० ए० एम० पब्लिक स्कूल श्री चेतराम सिंह इंटर कालेज, समाज कल्याण पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय नवीन, जूनियर हाई स्कूल, प्राइमरी स्कूल प्राचीन, मदरसा फैजाने अशरफ, मदरसा फैज़ेआम आलीजन, मदरसा दसृ‌गाह इस्लामी, मदरसा फैजाने गौसे आज़म के उसहैत के तमाम कार्यरत सैकड़ों अध्यापक अध्यापिकाओं को बैच लगाकर प्रतिचिन्ह अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम संचालन वरिष्ठ अध्यापक नंदकिशोर पाठक ने किया और कहा आज यह पहला इस तरह का कार्यक्रम करा ध्रुव देव गुप्ता ने एक जन संदेश दिया है की शिक्षकों के लिए सम्मान सत्कार करने से ही हर चीज की तरक्की संभव है ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि दातागंज विधायक पुत्र अतेंद्र विक्रम सिंह ने कहा आज बहुत सौभाग्य का दिन है शिक्षक दिवस के अवसर पर दिवंगत, सेवानिवृत और कार्यरत शिक्षकों का सम्मान का अवसर युवा मंच संगठन के माध्यम से मिल पाया और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं आशीर्वाद प्राप्त हुआ शिक्षा के मंदिर में शिक्षा देते वे भगवान के समतुल्य है, ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए विधायक पुत्र ने आगे कहा शिक्षा और शिक्षकों से हमारे परिवार का गहरा संबंध है था और सदैव रहेगा।
कार्यक्रम में केशव भारद्वाज, अजय गुप्ता, दानिश न्याज़ी, डालचंद्र बाल्मिकी, सचिन गुप्ता, जुबेर अंसारी, मो० आलेहसन, हृदेश यादव, इरशाद लल्ला भाई, सुनील यादव, मनोज मास्टर साहब, कौशल गुप्ता, मोहम्मद अखलाख, कामरान अंसारी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अंत में कार्यक्रम का समापन युवा मंच संगठन आयोजक समिति के आकाश सैनी, कृष्णपाल शाक्य, सोहिल खान, अरुण पाल, प्रवीन यादव, सादमान अंसारी, पंकज कुमार, डिम्पल गुप्ता, सुशील कुमार मौर्य, दिलीप जोशी, पुष्पेंद्र मिश्रा, सुमित शर्मा, अमन गुप्ता, प्रिंस यादव, मुन्ने, अबरार के द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!