सिसवा बाजार-महराजगंज| कल सावन का अंतिम सोमवार है और सिसवा में शिव भक्त रात्रि विश्राम करने के लिए रुके हुए है, ऐसे में माहौल पूरी तरह भक्तिमय है, भक्ति गीतों पर शिव भक्त झूम रहे है और तड़के सुबह बहुरहवा बाबा शिव मंदिर पर जल चढ़ाने के लिए निकलेंगे|
बताते चले सिसवा व आसपास से हजारों की संख्या में शिव भक्त नेपाल के त्रिवेणी जी से जल भर कर लगभग 45 किमी की दुरी पैदल चल कर आज सिसवा नगर में पहुँचे, रास्ते में जगह जगह प्रसाद व पानी की व्यवस्था की गयी थी, रात्रि विश्राम के लिए श्री रामजानकी मंदिर, संस्कृत पाठशाला, जायसवाल नगर में व्यवस्था की गयी है|
रात्रि विश्राम स्थलों पर भक्तो के खाना, सोने, गर्म पानी व दवाओं के साथ जागरण की भी व्यवस्था है|
जायसवाल नगर में रात्रि विश्राम स्थल की व्यवस्था संभाले भाजपा नेता व सभसद प्रमोद जायसवाल व भाजपा के युवा नेता धीरज तिवारी ने कहा यहां भक्तो के रात्रि विश्राम के लिए खाना, दवा, गर्म पानी सहित जागरण की व्यवस्था की गयी है, शिव भक्त तड़के सुबह शिव मंदिर जल चढ़ाने निकलेंगे|
वही सुरक्षा को लेकर कोठीभार थानाध्यक्ष व सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी के साथ पुलिस के जवान मौजूद थे|