December 23, 2024
श्रीकांत त्यागी की बढ़ीं मुश्किले, गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज, जहां खूंखार अपराधी वहां रखा गया श्रीकांत त्यागी को

Srikant Tyagi’s troubles increased, Gangster Act case filed, where the dreaded criminal was kept there Shrikant Tyagi

नई दिल्ली। भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी के की मुश्किलें बढ़ने लगी है, फेज-2 थाने में मंगलवार देर रात पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी दर्ज कर लिया जिसमें श्रीकांत गिरोह का लीडर है।

बताते चले भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी ने एक महिला से अभद्रता किया था, जिसकी वीडियो भी वायरल हुई, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और श्रीकांत त्यागी के विरूध मामला दर्ज कर पुलिस तलाश शुरू कर दी, इधर कार्यवाही शुरू होते ही श्रीकांत त्यागी फरार हो गया, पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया, जिसके बाद मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया।

इधर आरोपी श्रीकांत त्यागी के खिलाफ मंगलवार देर रात पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी दर्ज कर लिया, जिसमें श्रीकांत त्यागी को गिरोह का लीडर और उसके कार चालक राहुल को सदस्य बताया गया है, जिसमें कहा गया है कि उसका सक्रिय और सुसंगठित गिरोह है। जिले में रजिस्टर्ड हुए गिरोह में यह सबसे छोटा है। श्रीकांत द्वारा कार की नंबर प्लेट बदलकर उन पर प्रदेश सरकार के चिह्न का इस्तेमाल कर समाज में अपना रौब दिखाया जाता था। श्रीकांत खुद को उच्च पदाधिकारी के रूप में प्रदर्शित कर जनता में भय पैदा करता था। इसके जरिये वह आर्थिक और भौतिक लाभ उठाता था। इस मामले में बीते शुक्रवार से अब तक पांच केस दर्ज हो चुके हैं।

श्रीकांत त्यागी के जेल जाने के बाद अब पुलिस उसके अन्य मददगारों को भी तलाश रही है। इन लोगों ने फरारी के दौरान उसकी मदद की थी। इन मददगारों पर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। फरारी के दौरान वह मेरठ में भी कुछ युवकों के संपर्क में था और इन युवकों ने उसकी मदद की थी। इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। उनकी भी गिरफ्तारी होगी।
लुक्सर जेल में जहां खुंखर अपराधी है वही श्रीकांत को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!