December 27, 2024
श्री चंडी माता मंदिर में वेदी पूजन के साथ शत चंडी महायज्ञ आरम्भ

Shat Chandi Mahayagya begins with altar worship at Shri Chandi Mata Mandir

निचलौल-महराजगंज। निचलौल नगर के हर्रेडीह वार्ड स्थित आदि शक्ति श्री चंडी माता मंदिर के जीर्णाेद्धार के उपरांत मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त आयोजित श्री शत चण्डी महायज्ञ का मंगलवार को विधि विधान से वैदिक मंत्रोचार के बीच शुभारंभ हुआ।

यज्ञाचार्य डा०जोखन पाण्डेय द्वारा विधि विधान से प्राचीन श्रीचंडी माता मंदिर में आदि शक्ति श्री चंडी माता, श्री दुर्गा माता, श्री राधे कृष्ण एवं श्री हनुमान जी की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा हेतु आयोजित शत चंडी महायज्ञ का वैदिक मंत्रोचार के बीच मंडप प्रवेश पूजन व पंचाग वेदी पूजन के साथ शुभारंभ किया गया।

उन्होंने बताया कि लोक कल्यार्ण हेतु आयोजित इस शतचंडी महाज्ञय में आदि शक्ति श्री चंडी माता की अचल प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा।पंच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के द्वितीय दिन बुधवार को नवीन मूर्तियों का अन्नाधिवास व फलाधिवास किया जायेगा। जिसमें भगवान की प्रतिमाओं को अनाज एवं फलों में अधिवास दिया जायेगा।

इस दौरान मुख्य यजमान पुनीत मिश्र, हरिहर प्रसाद दुबे, राजू अग्रवाल, अनूप सरावगी, मनोज राय, हरेन्द्र सिंह, मनोज यादव, संदीप केडिया, जितेन्द्र केडिया समेत जय प्रकाश सिंह, अजय जायसवाल, अजय प्रताप सिंह, नृपेन्द्र सिंह, दीनदयाल कसौधन, रामानन्द जायसवाल, सुनील कुमार मुन्ना, अशोक श्रीवास्तव, राकेश वर्मा, दीपक जायसवाल, रमाशंकर शर्मा आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!