December 23, 2024
श्री हनुमान जयंती पर टिकुलहियां माता एवं श्री हनुमान जी को लगाया छप्पन प्रकार के व्यंजनों का विशेष भोग

प्रसाद चढाकर सस्वर सुंदरकांड का पाठ किया गया

निचलौल-महराजगंज। प्राचीन टिकुलहियां माता मन्दिर में आज शनिवार को श्री हनुमान जयंती के अवसर पर टिकुलहियां माता एवं श्री हनुमान जी महराज को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का विशेष भोग लगाया गया। इसके साथ ही सवामणि का विशेष प्रसाद चढाकर सस्वर सुंदरकांड का पाठ किया गया।इस दौरान बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने मन्दिर में पूजा पाठ किया और मां टिकुलहिया व हनुमान जी को लगाये गये छप्पन भोग का प्रसाद भी ग्रहण किया।

विगतवर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जयंती के अवसर पर टिकुलहियां माता मन्दिर में माता टिकुलहियां, श्री हनुमान जी महाराज व भगवान शंकर व माता पार्वती को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया साथ ही सवामणि का विशेष प्रसाद भी चढाया गया।

छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया

इस दौरान महिलाओं ने मंगल गीत गाकर मां टिकुलहिया व श्रीहनुमान जी की पूजा अर्चना भी की।साथ ही सस्वर सुंदरकांड का पाठ किया गया।कार्यक्रम के अन्त में महाआरती के उपरान्त प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर पं०विनोद तिवारी, मंदिर के सेवादार अजय जायसवाल, जय प्रकाश सिंह, टी०पी० सिंह, गोरख अग्रहरी, अजय प्रताप सिंह, रीतेश प्रताप सिंह, सुनील मद्धेशिया मुन्ना, दारा जायसवाल, संतोष अग्रहरी, रवि सिंह, विजय जायसवाल, अभिषेक मिश्रा इंदू देवी, बसंती देवी, अर्चना जायसवाल, विजय लक्ष्मी मद्धेशिया, संगीता जायसवाल, रिया वर्मा, कान्हा जायसवाल, डा०ए सिध्या व भोला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!