मुंबई। सनातन सेना फाऊंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने घोषणा की थी कि उनकी संस्था मुंबई के विभिन्न क्षेत्रों में 1 लाख हनुमान चालीसा निशुल्क वितरित करेगी। इसी क्रम में मंगलवार से मुंबई के विभिन्न मंदिरों में निशुल्क हनुमान चालीसा बुक का वितरण शुरू कर दिया गया।
संस्था के अध्यक्ष ने बताया की पहले हम 1 लाख हनुमान चालीसा बुक का वितरण करने वाले थे पर जिस प्रकार लोगों की प्रभु हनुमान जी के प्रति आस्था देख कर हम लोगों ने 5 लाख हनुमान चालीसा बुक वितरण करने का विचार किया हैं। सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए संस्था हमेशा इस तरह की मुहिम चलाती रहती हैं। श्री सिंह ने कहा की हमारी संस्था ने संकल्प लिया है की देश भर में लोगो को सनातन धर्म के प्रति प्रेरित करेंगी। देश में जो प्राचीन मंदिर है जिनका सरकार द्वारा जीनुद्धार नही किया गया है उनके जीनुद्धर का भी कार्य जल्द संस्था शुरू करने जा रही हैं।
संस्था ने इस मुहीम का नाम दिया है, हमारी संस्कृति हमारी धरोहर।