February 6, 2025
सभासद जितेन्द्र वर्मा ने निभाया वादा, खोला निःशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र, विधायक प्रेमसागर पटेल ने किया शुभारम्भ

Member Jitendra Verma kept the promise, opened free sewing embroidery training center, MLA Premsagar Patel inaugurated

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर स्थित भुवरी माता मंदिर परिसर में सभासद जितेन्द्र वर्मा द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए निःशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का बीती रात विधायक प्रेम सागर पटेल ने फिता काट कर शुभारंभ किया, इस दौरान सभासद ने पांच सिलाई मशीन केंद्र को दान किया।

बताते चले वार्ड नं 19शिवजी नगर के सभासद जितेन्द्र वर्मा ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद वह महिलाओं के उत्थान के लिए निःशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना करेंगे उसी क्रम में वार्ड में स्थित भुवरी माता मंदिर परिसर में सभासद जितेंद्र वर्मा द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र को खोला गया, जिसमे पांच सिलाई मशीन दान किया।
इस केंद्र का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक प्रेमसागर पटेल ने फीता काटकर किया, इस दौरान भगवती जागरण का आयोजन भी किया गया।इस अवसर पर अविनाश चौरसिया, अरविन्द पाण्डेय, सागर चौरसिया, रितुराज पूरी, सोनू, अजय व अरविन्द सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!