गोरखपुर। सवेरा मैरिज हाउस मैं माइनॉरिटी ग्रेजुएट संस्थान द्वारा मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि आशुतोष पांडे जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गोरखपुर और खैरूल बशर साहब, निदेशक द सिविल एकेडमी नई दिल्ली, थे। समारोह की अध्यक्षता एवं संचालन कार्यक्रम संयोजक बदरे आलम अंसारी ने किया। समारोह में कुल 46 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेहतर जिंदगी का रास्ता बेहतर किताबों से होकर के जाता है ।
समारोह को संबोधित करते हुए खैरुल बशर ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की रीढ़ होती है जिस तरह रीढ के बिना मानव नहीं रह सकता उसी प्रकार शिक्षा के बिना सभ्य समाज की कल्पना कल्पना नहीं की जा सकती है ।किसी स्थान पर पहुंचने के लिए निरंतर परिश्रम की जरूरत होती है उन्होंने बताया कि समय और सागर किसी की प्रतीक्षा नहीं करते इसलिए हमें अपने समय को गवाए बिना परिश्रम करना चाहिए। आलस हमारे विकास में सबसे बड़ी बाधा है।
अंत में समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक एवं अध्यक्षता कर रहे बदरे आलम अंसारी ने सभी छात्र-छात्राओं अतिथियों एवं कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए बेहतर नजरिए की जरूरत होती है हमारा नजरिया हमें कामयाबी दिलाता है ।
समारोह में उपरोक्त के अलावा अरशद अली, शाकिर अली, नवेद आलम, वसीम आजाद, शादाब खान, महबूब आलम, अयूब अंसारी, आसिफ महमूद, नफीस खान, रईस अहमद, अब्दुस सलाम, शाद अबरार, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद आजम, शकील अहमद, जुनेद आलम, जावेद आलम आदि उपस्थित थे। इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से रमजा ऐमन, कैफ मोहम्मद, अलीशा खान, अंजुम, उम्मे हबीबा, सकीना, आशा कुशवाहा, इशरत महफूज, नाजिया खातून, सिमरन आदि छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।