February 23, 2025
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई जयन्ती

गोरखपुर। महानगर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लौह पुरुष सरदार भल्लभ भाई पटेल की जयन्ती मनाई, इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के महानगर सचिव आफ़ताब अहमद के नेतृत्व में गोलघर काली मंदिर स्थित सरदार पटेल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।

इस अवसर पर सरदार पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सपा नेता आफ़ताब अहमद एवं विनोद यादव ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और लौहपुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज, 31 अक्टूबर 2022 को 147वीं जयंती है. उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था. वह भारत के पहले उपप्रधान मंत्री और भारत के पहले गृह मंत्री भी थे. सरदार पटेल को रियासतों के भारतीयों के भारतीय संघ में शांतिपूर्ण एकीकरण और भारत के राजनीतिक एकीकरण के लिए श्रेय दिया जाता है।

इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता पूर्व मेयर प्रत्याशी राहुल गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश की आजादी में सरदार पटेल जी का अभूतपूर्व योगदान था। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर बैन लगाया था, सपा पूर्व पार्षद जावेद अहमद एवं विनोद विश्वकर्मा ने कहा कि आज हमें ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, जाति-पंथ के भेदभावों को समाप्त कर देना चाहिए।

इस कार्यक्रम में जावेद अहमद, कीर्ति निधि पांडे, राहुल गुप्ता, विनोद यादव, इम्तियाज़ अहमद, मोहम्मद हसन, निवास यादव, इरफान उल्लाह खान, विजय यादव, विनोद विश्वकर्मा, गोलू यादव,मनोज भारती,ख़लीक़ अली सोनू, अफ़ज़ाल अली,अनिल यादव, इरफ़ान अहमद, सीरीम राय, अमित शर्मा, आफताब अहमद, अनूप यादव इत्यादि उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!