November 22, 2024
समीर वानखेड़े की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! CBI के बाद अब CBIC ने शुरू की जांच

Problems may increase for Sameer Wankhede! After CBI, now CBIC started investigation

मुंबई । एनसीबी के मुंबई जोन के पूर्व डायरेक्टर समीर वानखेड़े Sameer Wankhede की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। सीबीआई के बाद समीर वानखेड़े का गृह कैडर सीबीआईसी इस मामले में उनके खिलाफ एक्शन ले सकता है। एनसीबी ने अपनी विजिलेंस रिपोर्ट केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के साथ भी शेयर की है। विजिलेंस रिपोर्ट मिलने के बाद सीबीआईसी ने विभागीय जांच शुरू कर दी है। समीर वानखेड़े मौजूदा समय मे चेन्नई में केंद्र सरकार के सीबीआईसी विभाग में ही पोस्टेड हैं।

समीर वानखेड़े की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! CBI के बाद अब CBIC ने शुरू की जांच

गौरतलब है कि मुंबई में एनसीबी के पूर्व क्षेत्रीय निदेशकसमीर वानखेड़े कोर्डेलिया क्रूज से ड्रग्स की जब्ती के मामले में सुपर स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम शामिल नहीं करने के एवज में उनसे कथित रूप से 25 करोड़ रुपये मांगने से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को सीबीआई के सामने पेश हुए।

वानखेड़े सीबीआई के बांद्रा-कुर्ला परिसर स्थित ऑफिस में सबेरे सवा 10 बजे के आसपास पहुंचे। सीबीआई ने वानखेड़े को इस मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार को समन भेजा था, लेकिन वह उस दिन एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!