December 4, 2024
ससुर का बहू पर आया दिल, 28 साल की बहू से रचा ली शादी

गोरखपुर। प्यार की करने की कोई उम्र नही होती, उम्र पचपन की और दिल बचपन का यह कहावत तो आप जरूर सुने होंगे, ठीक ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला गोरखपुर क्षेत्र में भी सामने आया है, जहां 70 साल की उम्र के ससुर का 42 साल छोटी यानी 28 साल की बहू पर इस कदर दिल आया कि इज्जत, परिवार व समाज सबकी परवाह न करते हुए मंदिर में जाकर शादी रचा ली, अब इस बात को लेकर सब हैरान है।

मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर क्षेत्र के छपिया उमराव गांव के रहने वाले 70 साल के शख्स कैलाश यादव के चार बच्चे है और इनकी पत्नी की मृत्यु 12 साल पहले हो हो गई थी, इनके 4 बच्चों में तीसरे बेटे की मौत के बाद बहु विधवा हो गई, बहू के विधवा होने के बाद बहू की शादी की बातें से चल रही थी कि ससुर कैलाश यादव का दिल बहू पर आ गया और इन्होंने शादी का प्रस्ताव बहू के सामने रखा।

इसके बाद दोनों ने राजा मंदी से एक दूसरे के साथ एक मंदिर में सात फेरे लिए, क्योंकि यह शादी दोनों की रजामंदी से हुई है इसलिए किसी ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं की है, शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग तमाम तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!