December 23, 2024
सहारा इंडिया व जिला सहकारी बैंकों के भुगतान को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन, भुगतान नही तो आंदोलन की चेतावनी

महराजगंज। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओ व आम जनता के द्वारा सहारा इंडिया, जिला सहकारी बैंक, पीएसीएल बैंक व अन्य बैंको में जमा किये गए करोड़ों अरबो रुपयों का तत्काल भुगतान कराने कि मांग को लेकर हजारों कि संख्या में इकठ्ठा होकर लोगों ने जिलामुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री के नाम से सम्बोधित ज्ञापन डीएम महराजगंज को दिया गया और मांग किया गया कि अगर एक महीने के अंदर सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया तो पार्टी पुरे देश में निवेशको के साथ मिलकर आन्दोलन करेंगी जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होंगी।

धरना में आकाश जायसवाल, रामकुमार पटेल, डा0 एस एस पटेल, डा0 एल बी प्रसाद, राधेश्याम यादव, सेराजुद्दीन, विनोद मौर्या, रहमत, राजू भारती, अनिरुद्ध पासवान, संजय प्रजापति, सदानंद, ईस मोहम्मद, ओबैदुल्लाह सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!