March 15, 2025
सहारा चीफ सुब्रत राय पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, जाने क्या है मामला

arrest, Sahara, Subrata Roy

लखनऊ। सहारा प्रमुख सुब्रत राय Subrata Roy को गिरफ्तार करने आज 12 थानों की पुलिस पहुंची, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी। बताया जा रहा है कि सुब्रत राय गोमतीनगर सहारा शहर में मौजूद नहीं हैं। उनके खिलाफ नालंदा उपभोक्ता फोरम ने वारंट जारी किया था। इसी के बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची। बिहार पुलिस ने सबसे पहले यूपी की पुलिस से संपर्क किया और गिरफ्तारी में मदद मांगी, जिसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस यहां गोमती नगर में स्थित सहारा शहर के दफ्तर पहुंचीं। पुलिस का कहना है कि सहारा शहर में सुब्रत रॉय के खिलाफ जारी वारंट को अमल में लाने की कार्रवाई की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर महीने में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के स्पेशल जज ने भी सुब्रत राय के खिलाफ एक बेलेबल वारंट जारी किया था। उन्होंने स्पेशल कोर्ट द्वारा भेजे गए समन के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसे स्पेशल जज ने खारिज कर दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक सेबी ने सुब्रत राय के सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉर्पाेरेशन लिमिटेड , सहारा इंडिया रियल एस्टेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ 2014 में केस दर्ज कराए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!