December 23, 2024
सांगवान हाइट्स में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

गाजियाबाद। आजादी का अमृत-महोत्सव के अंतर्गत राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद कि सांगवान हाइट सोसाइटी में ष्सांस्कृतिक संध्या एवं सम्मान समारोहष् का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विख्यात कवि कुमार विश्वास के पिता डॉक्टर चंद्रपाल शर्मा रहे।

विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह, प्रख्यात कवि राज कौशिक, भाजपा महानगर अध्यक्ष गाजियाबादसंजीव शर्मा, एसडीएम शिखा शुक्ला, सीईओ अवनीश कुमार, दैनिक जागरण से कमलेश रघुवंशी तथा दिल्ली पुलिस कि साइबर क्राइम टीम के इंस्पेक्टर राहुल, नंदन एवं श्वेता शर्मा रहे।

कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं शास्त्रीय नृत्य से हुआ तत्पश्चात बच्चों ने मनमोहक एवं आकर्षक रंगारंग प्रस्तुतियां दी। गत वर्षाे में टेंथ एवं ट्वेल्थ की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र एवं छात्राओं को मेधावी पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम का संचालन असि. प्रोफेसर श्रीमती पारुल ए कौशिक ने किया। सांगवान हाइट्स के ओनर देवेंद्र सांगवान एवं संजय सांगवान को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सांगवान् सोसायटी परिवार के सभी सदस्य अजय पाराशर, अरुण कौशिक, अजय प्रताप सिंह, अश्वनी ए कौशिक, हिटलर चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, कमलदीप तालियान, संजय राय, अमित चौधरी, पुनीत चौहान, विकास चौधरी, अजय चौधरी, श्रीधर तिवारी, सचिन त्यागी एवं अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!