सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा स्थित आईपीएल चीनी मिल की पिराई सत्र जल्द शुरू करने के लिए किसान नेता योगेश प्रताप सिंह उर्फ पिंकू भाई ने जिलाधिकारी को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई जिस को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी के पत्र पर जिला गन्ना अधिकारी ने मशीनों का मरम्मत अतिशीघ्र पूर्ण कर लिये जाने की बात कही है।
किसान नेता योगेश प्रताप सिंह उर्फ पिंकू भाई ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि मैं किसान परिवार से हूं और प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बारिश नहीं हुई है जिससे गन्ना का पैदावार कुछ ठीक नहीं हुआ है और सिसवा बाजार आई पीएल शुगर फैक्ट्री सही समय सितंबर के अंतिम सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में पेराई सत्र शुरू नहीं करेगा तो किसानों के खेत में खड़ा करना और सुख और कमाई छोड़ दीजिए इस साल लागत आना मुश्किल हो जाएगा, विनम्र निवेदन है कि मेरे पत्र पर विचार कर समय रहते हुए निर्णय लेकर संबंधित शुगर फैक्ट्री के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए जिसे वह अपने मशीन की मरम्मत सही समय पर करलें और पैराई सही समय पर शुरू कर दें।
जिलाधिकारी ने इस पत्र को संज्ञान में लेते हुए जिला गन्ना अधिकारी को पत्र भेजा, जिसके बाद जिला गन्ना अधिकारी ने लिखा है कि सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड सिसवा बाजार ने अपने पत्र संख्या 418, दिनांक 13-9-2022 द्वारा अवगत कराया गया है कि कार्यालय के पत्र संख्या 416-17, दिनांक 12-9-2022 द्वारा आगामी सत्रारंभ के पूर्व मरम्मत कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है जिस पर चीनी मिल प्रबंधन द्वारा सहमति व्यक्त किया गया है।