November 22, 2024
गन्ना किसानों के लिए बड़ी खबरः सिसवा IPL चीनी मिल ने पेराई सत्र 22-23 के गन्ना मूल्य का किया संपूर्ण भुगतान

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा बाजर स्थित आईपीएल चीनी मिल IPL Sugar Mill ने 1 अप्रैल से 9 अप्रैल 2023 तक खरीदे गए गन्ने का कुल भुगतान गन्ना किसानों के खाते में कर दिया गया है।

आईपीएल चीनी मिल के यूनिट हेड आशुतोष अवस्थी एवं प्रधान प्रबंधक गन्ना कर्मवीर सिंह ने बताया कि चीनी मिल ने 9 अप्रैल तक खरीदे गए गन्ने का कुल भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया है अभी तक चीनी मिल द्वारा 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक के 7 करोड़ के भुगतान सहित कुल 96 करोड़ 63 लाख रूपए का भुगतान किसानों को भेज दिया गया है।

प्रधान प्रबंधक गन्ना ने किसानों को अपने खेतों पर मौजूद रहकर गन्ना सर्वे कराने की सलाह दी, इसके साथ अत्यधिक गर्मी वह बरसात न होने के कारण गन्ना फसल पर लगने वाले कीटों से फसल की सुरक्षा के लिए कोराजन का इस्तेमाल करने की वह समय समय पर सिंचाई करते रहने की सलाह दी।
यह जानकारी कर्मवीर सिंह विभागाध्यक्ष गन्ना आईपीएल चीनी मिल सिसवा बाजार ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!