सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर से रिटायर्ड एनएम के यहां से प्रसव के बाद गायब नवजात को सीओ निचलौल के निर्देशन में गठित पुलिस व एसओजी की टीम ने बारामद कर लिया है, और आगे की कार्यवाही में लग गयी है।
बताते चलें सिसवा नगर पालिका क्षेत्र के भुजौली निवासी रंभा देवी ने सिसवा नगर में रहने वाली रिटायर्ड मिडवाइफ सुगंधा गुप्ता व दाई पर आरोप लगाया था कि वह अपने आवास पर प्रसव कराती हैं और प्रसव के दौरान ही मेरे नवजात को उन्होंने गायब कर दिया था, इस मामले में पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया, मामला नवजात के गायब करने का था ऐसे में पुलिस अधीक्षक ने इस मामले के खुलासे के लिए सीओ निचलौल सुर्यबलि मौर्य को जांच सौंपी, जिसके बाद कोठीभार पुलिस ने रिटायर्ड मिडवाइफ व दाई के विरूध अपहरण का मामला दर्ज कर लिया, वही कोठीभार पुलिस व एसओजी की टीम गठित हुई, जिसके बाद गठित टीम ने रिटायर्ड मिडवाइफ के प्रेम चित्र मंदिर रोड आवास व निचलैल बस स्टैंड के पास स्थित आवास पर दबिश दिया लेकिन दोनों घर पर ताला लटका मिला, इसके बाद पुलिस टीम लगातार इनकी लोकेशन को ट्रेस करने में लगी रही।
जो जानकारी मिली रही है उसके अनुसार पुलिस टीम ने नवजात को बरामद कर लिया है और आगे की जांच पड़ताल में लग गई है, लोगों का मानना है कि अगर पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी तो बहुत बड़े मामले का खुलासा भी हो सकता है।