December 4, 2024
सिसवा की बड़ी खबरः रिटायर्ड ANM सुगंधा गुप्ता के घर पर पुलिस ने नोटिस किया चस्पा, नवजात बच्चा चोरी मामला

सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा पुलिस ने रिटायर्ड मिडवाइफ सुगंधा गुप्ता सहित दाई के घर पर एक नोटिस चस्पा किया है, घर पर चस्पा नोटिस के अनुसार उन्हें पूछताछ के लिए थाना पर बुलाया गया है, 2 मार्च 2023 को विवेचनाधिकारी के समक्ष थाना में उपस्थित होने की बात कही गयी है।

बताते चले सिसवा नगर पालिका क्षेत्र वार्ड नंबर 8 भुजौली निवासी रंभा देवी पत्नी गुड्डू मद्धेशिया की 25 जनवरी को प्रेम चित्र मंदिर रोड स्थित सुगंधा गुप्ता नामक मिडवाइफ के आवास पर एक नवजात पैदा हुआ, आरोप है कि दाई और मिडवाइफ ने मिलकर बच्चे को मरा हुआ बता दिया और नवजात को गायब कर दिया, इस मामले में पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई, कोठीभार पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिटायर्ड मिडवाइफ सुगंधा गुप्ता व दाई के विरुद्ध मु0अ0सं0 42/23 पर धारा 363 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया और 24 घंटे के अन्दर पुलिस टीम ने नवजात को बरामद कर लिया।

वही इस घटना के बाद आरोपी रिटायर्ड मिडवाइफ सुगंधा गुप्ता व दाई के आवास पर पुलिस टीम पहुंची लेकिन वहां ताला लटका मिला, तभी से दोनों आरोपी फरार बताये जा रहे है ऐसे में पुलिस ने दोनों आरोपियों के घरों पर धारा 41ए द0प्र0सं0 के तहत नोटिस चस्पा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!