सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर पालिका के सबया बिचला टोला में आज दोपहर संदिग्ध अवस्था में एक गर्भवती महिला सहित एक मासूम की जलने से हुई मौत के मामले में कोठीभार पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति सहित 3 के विरूद्ध दहेज के कारण हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
बताते चले कोठीभार थाना क्षेत्र के सबया बिचला टोला में आज लगभग 11 बजे संदिग्ध अवस्था में 22 वर्षीय मीना पत्नी संदीप कनौजिया जो 7 माह की गर्भवती थी और उनकी 2 साल की पुत्री अर्पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर जलकर मौत हो गई, आग की सूचना मिलते हैं मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, कोठीभार पुलिस सहित जिले के आला अधिकारियों के साथ ही फॉरेनसिक टीम भी पहुंची थी।
इस हादसे के बाद मृतका के पिता दीनानाथ ने कोठीभार पुलिस को तहरीर दिया जिसमें उन्होंने लिखा है कि ग्राम नन्दाभार थाना सिंदुरिया का प्रार्थी रहने वाला है और अपनी पुत्री गीता का विवाह 2018 में संदीप कन्नौजिया के साथ रिति रिवाज के साथ काफी उपहार स्वरूप दान देकर किया था, परन्तु मेरी पुत्री को आये दिन दहेज में सोने की चैन व दो लाख रूपये की मांग को लेकर मेरी पुत्री के पति संदीप कन्नौजिया, श्रीकिशुन ससुर व कलावती सास आये दिन दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे, दहेज न मिलने पर आज 7-02-2023 को 11 बजे मेरी पुत्री गीता व उसके पेट में सात माह का पल रहा बच्चा तथा साथ में मेरी पुत्री की बेटी अर्पिता उम्र ढाई वर्ष को उन तीनो लोगों ने मिलकर आग लगा कर मार दिया, जिससे उन तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, दहेज को लेकर मेरी पुत्री गीता इस बात की जानकारी कई बार दी थी परंतु मै अपनी गरीबी की बात बता कर टाल देता था।
कोठीभार पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति संदीप कन्नौजिया, ससुर श्रीकिशुन व सास कलावली के विरूद्ध धारा 498A, 304B, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 4 व 3 के तहत ममाला दर्ज कर लिया है।