सिसवा बाजार-महराजगंज। कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़ई पुरवा उर्फ़ गौरी के सीवान में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक कई पेड़ से लटकती लाश मिली है, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोठीभार थाना अंतर्गत ग्राम बढ़ई पुरवा उर्फ़ गौरी के पूरब सीवान में आज सुबह पेड़ पर लटकती 21 वर्षीय युवक कई लाश मिली, जिसकी पहचान ग्राम बढ़ई पुरवा उर्फ़ गौरी निवासी विजय चौहान पुत्र राजेश चौहान के रूप में हुई।
सुचना मिलते ही मौके पर कोठीभार थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय मय फ़ोर्स पहुँचे और पेड़ से शव को उतरवाने जे बाद कब्जे में ले लिया।
मृतक के परिजनों का कहना है युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी और शराब पीता रहता था, बीती रात लगभग 10 बजे से घर से गायब था, परिजन गाँव सहित सिसवा रेलवे स्टेशन तक खोजे लेकिन कही पता नहीं चला आज सुबह लाश मिली, आत्महत्या का मामला है।
कोठीभार थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने कहा मामला आत्महत्या का लगता है, पुलिस जांच कर रही है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्तिथि साफ होंगी।
समाचार लिखे जाने तक CO निचलौल सूर्यबली मौर्य भी पहुंचे हुए थे।