Schools running without recognition in Siswa area, when will action be taken
सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा Siswa क्षेत्र मे बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों Schools का संचालन रूकने का नाम नही ले रहा है, जब कि विभाग का कहना है कि बिना मान्यता के विद्यालयों का संचालन नही होगा, ऐसे में अब विभाग खुद सवालों के घेरे में है कि जब बिना मान्यता के संचालन नही हो सकता है तो किसके शह पर आधे दर्जन से ज्यादा नर्सरी से लेकर जू0हाई स्कूल तक का संचालन हो रहा है।
बताते चले सिसवा क्षेत्र में नगर में अलावा आस-पास व कुछ गांवों में बिना मान्यता के ही नर्सरी से लेकर जू0 हाईस्कूल तक के विद्यालयों का संचालन हो रहा है, ऐसा नही कि विभाग के लोग नही जानते होंगे, जब कि विभाग का कहना है कि बिना मान्यता के विद्यालयों का संचालन नही होगा और ऐसे विद्यालय पाये गये तो उन पर कार्यवाही होगी, इस के बावजूद आधे दर्जन से ज्यादा बिना मान्यता के विद्यालयों का संचालन हो रहा है।
कैसे संचालित हो रहे बिन मान्यता के विद्यालय
सिसवा क्षेत्र में बिना मान्यता के विद्यालयों का संचालन हो रहा है, जब कि इन पर कार्यवाही करने के लिए सरकार के आदेश है कि किसी भी किमत पर ऐसे विद्यालयों का संचालन नही होना चाहिए, अगर संचालित होते पाये गये तो कार्यवाही होगी, लेकिन इस कड़े आदेशों के बाद भी धड़ल्ले से तमाम बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन हो रहा है, अब सवाल उठता है, किस के शह पर इनका संचालन हो रहा है।
दी जा रही है नोटिसः एबीएसए
इस सम्बंध मे ंजब सिसवा एबीएसए से बात की गयी तो उन्होंने कहा जो भी विद्यालय बिना मान्यता के संचालन हो रहे है जानकारी मिलने पर उन्हे नोटिस दी जा रही है, लेकिन जब बिना मान्यता के विद्यालयों के नाम व संख्या के साथ ही नोटिस देने वाले विद्यालयों की जानकारी मांगी गयी तो वह नही दे सकी।