खड्डा-कुशीनगर। गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग पर खड्डा व सिसवा रेलवे स्टेशन के बीच कल रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश के मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आज सिसवा-खड्डा मुख्य मार्ग को घंटों जाम रखा, सूचना पर पहुंची पुलिस के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण मुख्य सड़क से हटे और शव को दाह संस्कार के लिए गए।
बताते चलें गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग पर सिसवा व खड्डा रेलवे स्टेशन के बीच ग्राम बंजारी पट्टी के पास रेलवे ट्रैक पर कल तड़के सुबह एक युवक की लाश मिली थी, मृतक की पहचान सिकंदर पुत्र उदित भारती निवासी सिसवा मनिराज, थाना खड्डा के रूप में हुई, परिजनों को जब जानकारी हुई तो वह हत्या का आरोप लगाने लगे, सूचना पर पहुंची खड्डा पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पोस्टमार्टम के बाद जब शव परिजनों को मिला तो परिजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आज सुबह सिसवा से खड्डा मुख्य मार्ग पर बंजारी पट्टी नहर पुल पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे, परिजनों का आरोप था कि शुक्रवार की रात सिकंदर घर से गायब था और मोबाइल बंद था और हत्या करके इसे रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया, ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के आश्रितों को आर्थिक मदद के साथ ही कृषि योग्य भूमि आदि दिलाई जाए।
इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही खड्डा सीओ संदीप वर्मा और खड्डा थानेदार सहित तमाम पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद काफी देर तक मान मनोबल चलता रहा, फिर परिजन शव को लेकर दाह संस्कार करने गये।