सिसवा बाजार-महराजगंजं। नगर पालिका सिसवा के व्यापारियों व आमजन की प्रमुख समस्या नगर पालिका सिसवा में आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार केंद्र की मांग व महीनों से सिसवा डाकखाने में आधार कार्ड न बनने से लोगो को होने वाली परेशानी को देखते हुए जिलाध्यक्ष आई टी मंच उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल जनपद महराजगंज योगेश जायसवाल ने प्रधानमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर आधार केंद्र की मांग एवं सिसवा डाक खाने में हर दिन आधार कार्ड बनवाने के लिए विशेष काउंटर की मांग किया है।
प्रधानमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद महराजगंज डाकखाने के अधिकारी (डाक सर्वेक्षक महराजगंज) गणेश प्रसाद ने बयान दर्ज कर जल्द जल्द से जल्द आधार कार्ड डाक खाने में शुरुआत होने का भरोसा दिया।
योगेश ने बताया कि सिसवा में आधार कार्ड न बनने से आमजन को सरकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।आधार कार्ड बनना शुरू हो जाने से नगर पालिका सिसवा के आमजन व व्यापारियों को घुघली व निचलौल जा कर आधार बनावाने की दिक्कत का समापन हो जाएगा।