सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद के कमेटी के कार्यकाल को पांच साल तक होने पर अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल व अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने क्षेत्र की जनता की जीत बताते हुए कहा कि हमे जो मौका मिला है वह विकास कार्यों के लिए मिला है और हम जनता के साथ खड़ें है उनकी समस्याओं को दूर करेंगें।
बताते चले मार्च 2022 में सिसवा नगर पालिका परिषद के नई कमेटी का पहला चुनाव हुआ उस समय निर्वाचन आयोग ने उप निर्वाचन लिखा था, चुनाव में शकुंतला जायसवाल अध्यक्ष चुनी गयी तो वही 25 सभासद भी चुने गये, चुनाव के बाद अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल ने न्यायलय का शरण लिया और हाई कोर्ट उप निर्वाचन को चुनौती दी, जिस पर हाई कोर्ट ने उप निर्वाचन की जगह 31 मार्च 2027 तक कमेटी के कार्यकाल को माना और फैसला सुनाया, इस के बाद चुनाव की तैयारी में लगे नेता व समाजसेवियों ने हाई कोर्ट के फैसले की सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए हाई कोर्ट के उस फैसले को जिसमें 31 मार्च 2027 तक कमेटी के कार्यकाल की बात कही गयी थी मान लिया, इस बात की जानकारी मिलते ही नगर पालिका परिषद में खुशियां मनाई गयी।
इस निर्णय के बाद अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल व अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने कहा यह जीत क्षेत्र की जनता की जीत है, शपथ ग्रहण करने के साथ ही कमेटी पानी बिल मांफ करने के साथ-साथ निःशुल्क पानी दे रही है, सबकों सम्मान मिल रहा है, हर त्यौहारों के साथ ही बिजली कटौती के दौरान भी अनरत पानी की सप्लाई दी जा रही है, निःशुल्क बोरिंग का कनेक्शन दिया जा रहा है, जन्म, मृत्य व सभी प्रमाण पत्र निःशुल्क दिया जा रहा है, जमीन का खारिज/दाखिला निःशुल्क किया जा रहा है, सड़कें व नालियां बन रही है, सफाई अभियान चला कर क्षेत्र को स्वच्छ बनाया जा रहा है, पथ प्रकाश के लिए जहां हर बिजली के खम्भों पर स्ट्रीट लाईल लग रही है वही चौराहो पर हाई मास्क लगा कर सड़कों को रोशन किया जा रहा है।
उन्होनें कहा जनता के आशिर्वाद से हम इस कुर्सी तक पहुंचे है और जनता के साथ खड़े है, अब पांच साल तक अनवरत विकास कार्य होते रहेंगे।