July 7, 2025
सिसवा नगर पालिकाः हमने चुनाव के वादों को किया पूरा, पानी का 66 लाख बकाया मूल्य किया माफ, पानी व सभी प्रमाण पत्र निःशुल्क- शकुंतला जायसवाल अध्यक्ष

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका चुनाव के दौरान मतदाताओं से जो भी वादा किया गया था वह पूरा किया जा रहा है, हमने अपने वादे के तहत नगर पालिका क्षेत्र में पानी के 66 लाख रूपये बकाया मूल्य को माफ करते हुए जमीन के खारिज दाखिला/भूमि भवन प्रमाण पत्र, मृत्यू/जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र व पेय जल निःशुल्क कर दिया है। यह बाते नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल ने कहा।

उन्होंने कहा 29 मार्च को 2022 को शपथ लिया और नई कमेटी में सम्मानित सभासदों के सहयोग से शपथ लेने के बाद अब तक नगर पालिका परिषद द्वारा 622 लोगों को जमीनों के निःशुल्क खारिज दाखिला/भूमि भवन प्रमाण पत्र जारी किया, 248 लोगों को मृत्यू/जन्म व निवास प्रमाण पत्र निःशुल्क जारी किया, 5800 पेय जल कनेंक्न के परिवारों को हर माह निःशुल्क पानी दिया जा रहा है, 66 लाख रूपये बकाया जल मूल्य को माफ कर दिया गया, शुद्व पेयजल के लि, 635 परिवारों को निःशुल्क जन कनेक्शन दिया गया, पथ प्रकाश के लिए 32 हाईमास्ट व 3000 स्ट्रीट लाइट क्रय किया गया, जो लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है, नगर पालिका क्षेत्र मे रहने वाले गरीब/असहाय व्यक्ति के मृत्यू पर हिन्दु समुदाय को 5 कुंतल लकड़ी व मुस्लिम समुदाय को 3000 रूपया दिया जा रहा है, अब तक लगभग 210 लोगों को लकड़ी/रूपया दिया जा चुका है।

इस के साथ ही स्वच्छ जल योजना के तहत कुल 6 जगहों सबया, लोहेपार, बरवा द्वारिका, भूजौली, मेंहदिया व बीजापार में पम्प हाउस बन रहा है, कई जगहों पर पम्प हाउस तैयार हो चुका है, पम्प हाउस से पाइप लाइल बिछा कर हर घरों को शुद्व पेय जल उपलब्ध कराया जाएगा, इस के साथ ही नगर पालिका में देश की शान तिरंगा लहराने के लिए श्रीराम जानकी मंदिर में कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने कहा नगर पालिका कमेटी ने नगर के विकास के लिए15 करोड़ रूपये का प्रस्ताव पास कर शासन को भेज दिया है, जिसमें सड़क नाली, नाला का निर्माण जल्द शुरू होगा, इस के साथ ही नगर में विकास कार्य तेजी से हो रहे है।
अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल ने कहा नगर पालिका कार्यालय; में समस्याओं को लेकर आने वाली जनता को हमारे व सहयोगी गिरजेश जायसवाल द्वारा सम्मान पूर्वक समस्याओं का समाधान किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!