Siswa Municipality: How many contenders for the post of president, going viral on social media
सिसवा बाजार-महराजगंज। उत्तर प्रदेश में नवम्बर माह में नगर निकाय के चुनाव हो सकते है, इसके संकेत पिछले कुछ माह पहले ही मिली थी ऐसे में चुनाव के नजदीक आते देख प्रत्याशी चाहे अध्यक्ष पद का हो या सभासद का, लोगों से मिलना जूलना तेज हो गया है, एक ही दल से कई दावेदार ताल ठोक रहे है, ऐसे में सबसे ज्यादा दावेदार सत्ताधारी पार्टी भाजपा से सामने आ रहे है।
नगर निकाय चुनाव के मदद्ेनजर सिसवा नगर पालिका में चुनावी सरगरमी धीरे-धीरे तेज होती जा रही है, समाजसेवियों की संख्या बढ़ती जा रही है, अध्यक्ष पद का हो या फिर सभासद पद का, चुनाव लड़ने वाले जनता से मिलना जूलना शुरू कर दिये है, चुनाव के दौरान पार्टी से टिकट मिले इसके लिए चाहे सपा हो या भाजपा कई चेहरे दावेदारी कर रहे है।
अगर देखा जाए तो सिसवा नगर पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए सपा से अब तक तीन चेहरे सामने आ चुके है तो वही सत्ताधारी पार्टी यानी भाजपा से तो आधे दर्जन से ज्यादा चेहरे सामने आ चुके है और कई अभी आने बाकी है, ऐसे में टिकट किसको मिलता है यह तो समय बताएगा लेकिन सोशल मीडिया पर देखा जाए तो कई चेहरे वायरल हो रहे है।