सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद अध्यक्षा श्रीमति शकुंतला जायसवाल हर दिन की तरह जनता से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और नगर पालिका क्षेत्र के विकास की बात कही।
सिसवा नगर पालिका परिषद अध्यक्षा श्रीमति शकुंतला जायसवाल तो कभी उनके प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल हर दिन जनता से सीधा संवाद करते है ऐसे में आज अध्यक्षा श्रीमति शकुंतला जायसवाल और प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल दोनों ने जनता से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी लेने के बाद निस्तारण कराया।
इस दौरान अध्यक्षा श्रीमति शकुंतल जायसवाल ने कहा जनता की समस्याओं को दूर करना ही हमारा कार्य है, जनता अपनी बात सीधे कहे हम उनके साथ है, वही उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में विकास के कार्य हो रहे है, सड़कों का निर्माण हो, नाली व नालों का निर्माण होने के साथ ही पथ प्रकाश के लिए स्ट्रीट लाईटों को लगवाया जा रहा है और सबसे बड़ी बात जनता से सीधा संवाद करना है जो हम कर रहे हैं।