सिसवा बाजार-महराजगंज। नगरपालिका परिषद सिसवा बाजार के अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल हर दिन नगर पालिका में लोगो से मिल रहे है।
अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल आज खेसरारी के गिद्धहवापटटी में एक आदमी की मृत्यु की सूचना मिलते ही वहाँ पहुँचकर परिजनों को ढाढ़स बढाया व रायपुर बैजनाथपुर में जनता का समस्या सुना और समाधान कराया।