Siswa Municipality: President Shakuntala Jaiswal hoisted the flag
सिसवा बाजार-महराजगंज। आजादी का 75वां वर्ष स्वतंत्रा दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है, सिसवा नगर पालिका परिषद कार्यालय में आज बड़े हर्षोउल्लास के साथ नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल द्वारा झंडा रोहण किया गया, इसके बाद आये अतिथियों के बीच मिठाईया बांटी गयी।
सिसवा नगर पालिका परिषद कार्यालय पर स्वतंत्रा दिवस के झंड़ा रोहण के बाद, राष्ट्रीय गान हुआ, फिर आये अतिथियों ने देश की आजादी के लिए किस तरह लड़ाईया लड़ी गयी, हमारे पूर्वजों ने किस तरह हमें आजादी दिलाई इस पर प्रकाश डाला।
इस दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल, अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव, सभासद प्रमोद जायसवाल, सभासद जितेन्द्र सोनी, सभासद अभिमन्यु चौरसिया, सभासद हासिम अंसारी के साथ कई अन्य सभासदों के साथ नगर के गणमान्य भाजपा नेता रामनारायण जायसवाल, भाजपा नेता बैजनाथ सिंह, भाजपा नेता कन्हैया प्रसाद, हरिराम भालोटिया, राकेश जायसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।