
सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका क्षेत्र में नाला पर कब्जा करने और नम्बर की जमीन पर जबरन सड़क निकालने का मामला सामने आया है, जिस पर पीड़ित ने कोठीभार थाना दिवस में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
बताते चले सिसवा नगर पालिका क्षेत्र में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें पीड़ित सुबाष चन्द्र व मुहम्म्द अली का आरोप है कि केन्युनियन के पास उसके नम्बर की जमीन है जिसका अराजी संख्या 134 व 135 है और नक्से में कोई रास्ता नही है फिर भी कुछ लोग मेरे जमीन पर जबरन सड़क निकाले के उद्देश्य से मिट्टी गिरा दिया है और विरोध करने पर दबंगई कर रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा क्षेत्र में कथित रूप से कुछ लोग ऐसे जमीन की खरीद बिक्री करने वाले है जो इस तरह जमीन की खरीद सस्ते रेट पर करते है जिसका रास्ता नही होता और बाद में आस-पास के खेतों में जबरन दबंगई से रास्ता निकलवाते है।
इतना ही नही केन्युनियन के पास का जहां मामला सामने आया है वहां सरकारी कागजों में एक नाला भी है लेकिन नाला पर कब्जा कर लिया गया है और नम्बर की जमीन पर जबरन रास्ता निकाला जा रहा है।