सिसवा बाजार-महराजगज। नगर पालिका परिषद सिसवा के रिटायरमेंट कर्मचारी नन्दु उर्फ नन्द किशोर के निधन की सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल परिजनों से मिले और ढाढ़स बढाया।
उस के बाद सिसवा नगर व सबया में सम्मानित देवतुल्य जनता से मुलाक़ात कर समस्याओं को सुना और समाधान कराया।