सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका की बरवा द्वारिका से सबया तक मुख्य सड़क आज से जगमगाने लगेगी, मुख्य सड़क पर सैकड़ो की संख्या में लगी स्ट्रीट लाईट का अध्यक्ष प्रतिनिधि व सभासदो ने पूजन के बाद बटन दबा कर उद्घाटन किया।
बताते चले सिसवा नगर में सड़को को पथ प्रकाश के लिए स्ट्रीट लाईट लगी हुई है, वही घुघली- सिसवा- निचलौल मुख्य मार्ग पर नगर पालिका सीमा बरवा द्वारिका से सबया तक सैकड़ो की संख्या में ऑटो सिस्टम से जलने वाले स्ट्रीट लाईट लगाया गया है।
आज दोपहर अमडीहा के पास नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल व सभासदो ने पूजन के बाद बटन दबा कर स्ट्रीट लाईट जा उद्धघाटन किया, ऑटो सिस्टम से लगा यह स्ट्रीट लाईट शाम 6 बजे जल जाएगी और सुबह 6 बजे बंद हो जाएगी।
इस दौरान सभासद प्रमोद जायसवाल, अश्वनी रौनियर, जितेंद्र वर्मा, राजेश सिंह, शिब्बू मल्ल, सहजाद अली, धीरे सिंह, अनूप मद्धेशिया, राम हर्ष दूबे, जितेंद्र सिंह, सूरज पाण्डेय मौजूद रहे।