सिसवा बाजार-महाराजगंज। बिजली कर्मचारियों के आंदोलन के बाद बिजली सप्लाई बंद होने पर नगर के लोगों को पानी की समस्या न हो उन्हें पूर्व की तरह पानी की सप्लाई मिल सके नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह तैयारी में है और जरनैटर की सहायता से अपने निर्धारित समय के अनुसार पानी की सप्लाई दी जा रही है।
नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल व प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने बताया कि बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के बाद बिजली की सप्लाई बंद हो चुकी है ऐसे में नगर पालिका प्रशासन अपने सभी पंप पर जनरेटर की व्यवस्था करके पानी की सप्लाई देने में लगा हुआ है और अपने निर्धारित समय सुबह 5:00 से 10:00 बजे तक, दोपहर 12:00 से 1:00 तक और शाम 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक सप्लाई उपलब्ध कराई जा रही है, इसके साथ ही हर शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे की जगह दोपहर 12:00 से 2:00 तक सप्लाई दी जाती है, ऐसे में आज शुक्रवार को बिजली कटौती के बावजूद भी सुबह 5:00 से 10:00 तक, दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक और शाम 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक पानी की सप्लाई तक दी जा रही है।