सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद के कमेटी का कार्यकाल पूरे पांच साल रहेगी, सुप्रीम कोर्ट ने कल इस मामले की याचिका खारिज करते हुए प्रयागराज हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा, इस के बाद आज सुबह अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल दिल्ली से सिसवा पहुंचे और जैसे ही नगर पालिका पहुंचे ढोल-नगाड़ा बजा कर जोरदार स्वागत हुआ, इस दौरान सभासदों ने फुलों की माला पहनाई और मिठाईं बांट कर खुशियों का इजहार किया गया।
बताते चले सिसवा नगर पालिका बनने के बाद मार्च 2022 में अध्यक्ष सहित 25 सभासदों का चुनाव हुआ था, उस समय निर्वाचन आयोज ने उप निर्वाचन कहा था लेकिन चुनाव के बाद उप निर्वाचन को खारिज करने के लिए अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल ने प्रयागराज हाईकोर्ट का शरण लिया, जिसके बाद मा0 न्यायालय ने यह माना कि नई कमेटी का कार्यकाल पांच साल यानी 31 मार्च 2027 तक होगी, यह फैसला सुनाया, जिसके बाद विपक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और कार्यकाल को पांच साल होने पर याचिका दाखिल किया।
सुप्रीम कोर्ट मे12 दिसम्बर की तारिख तय थी, सुप्रीम कोर्ट ने विपक्ष की याचिका को खारिज कर दिया और प्रयागराज के उस फैसले को जिसमें 31 मार्च 2027 तक के कार्यकाल को बरकरार रखा है।
ऐसे में कल सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर लगी हुई थी कि क्या फैसला आ रहा है, चुनाव होगा या फिर हाईकोर्ट का फैसला ही बरकरार रहेगा, और जैसे ही यह जानकारी मिली कि सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दिया है, नगर पालिका परिषद कार्यालय में सभासद पहुंचने लगे और पटाखे फोड़ व मिठाई बांट कर खुशियों का इजहार किया।
वही दिल्ली से आज सुबह अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल सिसवा अपने आवास पहुंचे, इधर सभासदों ने इस जीत पर पहले से ही नगर पालिका परिषद कार्यालय पर ढोल नगाड़े बजने लगे और जैसे ही गिरजेश जायसवाल नगर पालिका कार्यालय पहुंचे गेट पर ही सभासदों व समर्थकों ने अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल को फुलों की मांला पहना कर स्वागत किया और जम कर नारेबाजी की, इस के बाद मिठाई बांटी गयी।
इस दौरान नगर पालिका परिषद के एक-दो सभासद को छोड़ सभी सभासद मौजूद रहे।