सिसवा बाजार-महराजगंज। शब-ए-बारात और होली त्यौहार को देखते हुए सिसवा नगर पालिका क्षेत्र में 2 दिनों तक जलकल द्वारा लगातार पानी की सप्लाई दी जाएगी।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने कहा कि शब-ए-बारात और होली के त्यौहार को देखते हुए हर रोज जिस तरह पानी की सप्लाई दी जाती थी उसमे बढ़ोतरी कर दी गई है, शबे-ए-बारात और होली को दिन में 12:00 बजे से रात 12:00 बजे तक लगातार पानी की सप्लाई बढ़ा दी गई है।
उन्होंने कहा सिसवा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 5 पम्पो से पानी की सप्लाई घरो तक पहुंचाई जा रही है, पानी की सप्लाई बाधित न हो इसलिए हर पंप पर जनरेटर की सुविधा मौजूद है, की त्यौहार में हर घरो तक लगातार पानी लोगों को मिलता रहे।
इस दौरान सभासद प्रमोद जायसवाल, अश्वनी रौनियर, जितेंद्र वर्मा, राजेश सिंह, धीरे सिंह, अनूप मद्धेशिया, राम हर्ष दूबे, जितेंद्र सिंह, सूरज पाण्डेय मौजूद रहे।