सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद में स्ट्रीट लाइट लगवाने के मामले में सभासदों द्वारा जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपे जाने के बाद सभासदों और अधिशासी अधिकारी के बीच इतनी तनातनी बढ़ गई है, अधिशासी अधिकारी ने कोठीभार पुलिस को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर पालिका क्षेत्र में 25 वार्ड हैं और इन वार्डों में निर्वाचित सभासद विकास कार्य को लेकर जागरूक है ऐसे में अपने-अपने वार्डों में पथ प्रकाश के लिए स्ट्रीट लाइट खरीद न किये जाने को लेकर शनिवार को एक नीजी कार्यक्रम में आये जिला अधिकारी को एक पत्र सौंपा, जिसमें सभासदों ने लिखा था कि हम प्रार्थी गण के वार्डों में स्ट्रीट लाइट की अति आवश्यकता है जिसकी मांग बार-बार हम वार्ड सभासद गण द्वारा किया गया है जिसके बावजूद भी अधिशासी अधिकारी द्वारा स्ट्रीट लाइट का टेंडर नहीं किया जा रहा है जिससे हम सभी सभासद गणों की छवि समाज में धूमिल हो रही है, अतः इसकी शिकायत लिखित शिकायत आप श्रीमान जी को दे रहे हैं।
सभासदों ने पत्र में कहा कि जनहित में स्ट्रीट लाइट लगवाने हेतु टेंडर किए जाने का निर्देश निर्गत करने की कृपा करें, पत्र में सभासद और अभिमन्यु चौरसिया, अश्वनी कुमार रौनियार, अनिरुद्ध चौधरी, सलोनी देवी, धीरेंद्र सिंह, छबिलाल यादव, आशीष कुमार शाही सहित कई अन्य सभासदों के हस्ताक्षर थे।
वही जब यह मांग पत्र दिया गया तो मौके पर अधिशासी अधिकारी भी मौजूद थे, ऐसे में सभासदों ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देने के बाद अधिशासी अधिकारी से मिलकर वार्ड में लाइट लगाने की मांग करते हुए जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी किये जाने की बात कही, जिससे वार्डों में स्ट्रीट लाइट लग सके, क्यों कि आगे चुनाव का समय आ रहा है और वार्ड की जनता के सामने फिर जाना है ऐसे में विकास कार्य नही होगा तो फिर जनता में छवि खराब होगी।
स्ट्रीट लाइट की बात को लेकर सभासदों व अधिशासी अधिकारी के बीच कुछ तीखी नोक-झोक भी हुई इस के बाद जो जानकारी मिली उसके अनुसार देर शाम अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव ने प्रभारी निरीक्षक कोठीभार को एक तहरीर देते हुए सभासद के ऊपर कार्रवाई की मांग कर दिया।
अधिशासी अधिकारी ने कोठीभार पुलिस को दिये तहरीर में लिखा है कि एक निजी स्कूल में आये जिलाधिकारी महोदय के जाने के बाद सभासदगण द्वारा मुझ पर एक हजार एलईडी लाइट क्रय किये जाने हेतु दबाव बनाया जा रहा था एवं बात किया जा रहा था उसी दौरान वार्ड नंबर 10 के सभासद अनिरूध चौधरी अशब्दों का प्रयोग करते हुए आगे बढ़ने लगे, लोगों पर बीच-बचाव करने पर बाहर निकले तो देख लेंगे की धमकी देते चले गए, जिससे हम भयभीत है उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए जान माल की सुरक्षा की मांग किया है।