सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद का चुनाव कराये जाने को लेकर लोकतंत्र रक्षक मोर्चा ने 8 नवंबर को सिसवा नगर पालिका के व्यापारियों से बाजार बंद कर आन्दोलन मे सहयोग की अपेक्षा किया है,
बताते चले सिसवा नगर पालिका परिषद का चुनाव पिछले लगभग 7 माह पूर्व हुआ था, चुंकि चुनाव आयोज ने उस चुनाव को उप निर्वाचन बताया था, ऐसे में चुनाव के बाद नई कमेटी उप चुनाव के विरूद्व हाईकोर्ट चली गयी, जिसके बाद पिछले माह हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए नई कमेटी के कार्यकाल को शपथ ग्रहण से पांच साल के लिए मान्य कर दिया, जब कि अगामी महीनों में पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव होने वाले है ऐसे में सिसवा नगर पालिका का चुनाव नही होगा।
ऐसे में सिसवा नगर पालिका का चुनाव कराये जाने के लिए कुछ लोगों नें सुप्रिम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है तो वही सिसवा में लोकतंत्र रक्षक मोर्चा का गठन कर पहले चुनाव आयोग के लिए सतबुद्वि यज्ञ का आयोजन किया गया, फिर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, खुल से खत लिखा गया और अब लोकतंत्र रक्षक मोर्चा 8 नवम्बर को सिसवा नगर के व्यापारियों से बाजार बंद कर इस आंदोलन में सहयोग की अपेक्षा कर रहा है।