February 23, 2025
सिसवा नगर पालिका: DM से मिले सपा नेता, समय पर नगर पालिका का चुनाव कराए जाने के लिए सौंपा मांग पत्र

सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर पालिका की नई कमेटी के कार्यकाल को 5 साल तक बढ़ाए जाने के मामले में सपा नेता प्रवीण सिंह और प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में नेताओं का एक दल आज जिलाधिकारी से मिला और निकाय चुनाव के समय पर सिसवा नगर पालिका का भी चुनाव कराए जाने के लिए एक मांग पत्र सौंपा।

नेताओं ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में लिखा है कि 14-02-22 पत्र संख्या 36 के माध्यम से भारत के संविधान अनुच्छेद 243 यक सपठित उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916 की धारा 43ग एवं धारा 13 छः के अंतर्गत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सिसवा नगरपालिका का उपचुनाव कराए जाने की घोषणा की गई, जिसमें चुनाव का समस्त संचालन उपचुनाव के रूप में किया गया, जिसके तहत सिसवा नगरपालिका के 25 वार्डों में सभासद सहित अध्यक्ष का निर्वाचन करते हुए जीत का प्रमाण पत्र उपचुनाव संदर्भित दिया गया लेकिन वर्तमान स्थिति में कुछ लोगों द्वारा कूट रचित मानसिकता से सिसवा नगर पालिका का चुनाव संचालन प्रभावित करते हुए चुनाव रुकवाने का प्रयास कर रहे हैं जिसको लेकर आम जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है, नगर में अब असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है, अतः आपसे निवेदन है उचित कार्रवाई/ निर्णय लेते हुए आम जनभावना के हित में फैसला लेने का कष्ट करें।
इस दौरान सपा नेता प्रमोद शर्मा, प्रवीण सिंह, राकेश सिंह उर्फ़ रिंकू सिंह, हरिद्वार गुप्ता, नदीम अहमद, मनोज खरवार, हिदेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!