सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद में आज अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का शपथ लेने के साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए रैली भी निकाली।
बताते चलें कि 1 जुलाई से सिंगल जूस प्लास्टिक पर प्रतिबंध लग रहा है ऐसे में आज बुधवार को सिसवा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव के नेतृत्व में समस्त कर्मचारियों ने शपथ लिया की वह किसी दुकानदार से या किसी अन्य से प्लास्टिक के बैग या थैली की मांग नहीं करेंगे, दोबारा प्रयोग में लाई जा सकने वाली क्रोकरी का ही उपयोग करेंगे और सिंगल उपयोग के प्लास्टिक का बहिष्कार करेंगे, प्राकृतिक संसाधनों, नदी, तालाब, झील और समुद्र आदि में प्लास्टिक सहित अन्य कचरे आज को नहीं फेकेंगे और ना ही किसी अन्य को फेंकने देंगे, अपने समाज, घर, विद्यालय, कार्यस्थल पर किसी भी उत्सव/कार्यक्रम के दौरान प्लास्टिक के बर्तनों जैसे प्लेट, चम्मच, गिलास आदि का बहिष्कार करेंगे, ऐसे उत्सव/कार्यक्रम आज में पुनः उपयोग की जा सकने वाली क्रोकरी के उपयोग को बढ़ावा देंगे।
यह भी शपथ लिया गया कि सप्ताह में 1 दिन कम से कम 10 लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण की जानकारी देंगे और उनको भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बहिष्कार एवं कपड़े के थैले के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करेंगे, नगर पालिका परिषद कार्यालय में शपथ लेने के बाद अधिकारी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने हाथों में बैनर लेकर जागरूकता के उद्देश्य से पूरे नगर में भ्रमण किया, इस दौरान कोठीभार व सिसवा पुलिस भी मौजूद रही।