
सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नम्बर 12 सेनानी नगर हरिजन बस्ती में आज दोपहर एक मासूम लड़का मिला है, यह कहां का है, क्या नाम है और किसके परिवार का है यह बताने में वह मासूम लड़का और समर्थ है, ऐसे में सभासद प्रतिनिधि योगेश जयसवाल ने सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी को सूचना देकर उस मासूम बच्चे को उनके हवाले कर दिया।
अगर आप खबर पढ़ रहे हैं और इस मासूम बच्चे के बारे में कोई जानकारी हो तो उस परिवार को अवश्य जानकारी दें जिससे यह मासूम अपपे परिजनों को मिल सके।