February 4, 2025
सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग: जाने सड़क पर लोगों ने क्यों रखी है लकड़ी, डायवर्जन रास्ता बना तालाब

Siswa-Nichlaul main road: Know why people have kept wood on the road, pond made diversion way

सिसवा बाजार-महराजगज। सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर दुर्गवलिया में बन रहे पुल व रास्ते के डायवर्जन की जानकारी तो दी जा रही है, लेकिन वह जानकारी जानलेवा साबित होगी, वही डायवर्जन का रास्ता पानी से भर कर तालाब बन चुका है, ऐसे में इस रास्ते से आने-जाने वाले लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बताते चले सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर दुर्गवलिया के पास नये पुल का निर्माण हो रहा है ऐसे में डायवर्जन रास्ता बनाया गया है कि इस मुख्य सड़क से आने-जाने वाली गाड़ियां या लोग डायवर्जन वाले रास्ते से आ जा सकते है, डायवर्जन रास्ते की जानकारी पुल निर्माण स्थल से पहले मुख्य सड़क पर एक बोर्ड पर लिख कर दिया गया है, बोर्ड पर लिखा डायवर्जन की जानकारी दिन मे तो दिखाई दे रहा है लेकिन यहां सवाल यह है कि रात होने पर तेज रफतार से आने वाली गाड़ियों को कैसे पता चलेगा कि आगे डायवर्जन है, ऐसे मे ंयहां रेडियम लाइट से लिखा होना चाहिए जिससे गाड़ियों की लाइट पड़ते ही रेडियम लाइट से लिखा होने पर पता चल जाएगी कि आगे रास्ता डायवर्जन है।

यह तो मुख्य सड़क पर बोर्ड पर रेडियम लाइट से लिखा न होने से बड़ी घटना हो सकती है वही दूसरी तरफ जो डायवर्जन का रास्ता बनाया गया है दो दिनों से हो रही बारिश के कारण वह अब तालाब बच चुका है, ऐसे में उस रास्ते पर कोई न जाए लोगों ने सड़क पर लकड़ी रख दिया है, जिसके देखने के बाद आने-जाने वाले समझ सके कि आगे नही जा सकते।
डायवर्जन वाले रास्ते की हालत पूरी तरह जानलेवा बन चुकी है, हालत यह है कि आने-जाने वाले वाहनों को या फिर पैदल चलने वालों को जान हथेली पर लेकर इस रास्ते से गुजरना पड़ रहा है, नही तो नहर होते हुए कई किलो मीटर का चक्कर लगा कर मुख्य सड़क पर जाना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!